नगर पालिका शिवालिक नगर के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने निकाला रोड़ शो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


बदलाव के लिए तैयार है शिवालिक नगर की जनता-महेश प्रताप राणा
हरिद्वार, 21 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक से अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार महेश प्रताप राणा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रोड़ शो निकाला। रोड़ शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूलमाला पहनाकर महेश प्रताप राणा का स्वागत किया। महेश प्रताप राणा ने कहा कि शिवालिक नगर की जनता जागरुक हो चुकी है और बदलाव करने के लिए तैयार है। वह राजनीति में नेता के रूप में नहीं बल्कि सेवक के रूप में आए हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के मुद्दों की आवाज को उठाते रहेंगे। महेश प्रताप राणा ने जनता से वादा करते हुए कहा कि जीतने के बाद समस्याओं के समाधान के लिए वह स्वयं जनता के बीच पहुंचेंगे। किसी भी व्यक्ति को किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सबके कार्य घर बैठे होंगे। वे नेता के रूप में नहीं बल्कि भाई, बेटा और सेवक के लिए जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो हर समय काम करने के लिए तत्पर हो। ऐस ना हो जो कि आप मिलने जाएं और वह आपको मिले ही नहीं। घंटों आपको उसका इंतजार करना पड़े।

ईमानदार या बेईमान, शिष्टाचार या भ्रष्टाचार यह पहचान आपको करनी है। गलत व्यक्ति को चुनने के बाद हम 5 साल तक परेशान होते हैं। अब आपके पास यह सही मौका है। विश्वास करके मुझे वोट देकर सफल बनाएं। यह सफलता आपकी अपनी सफलता होगी और चुनाव जीतने के बाद वह चेयरमैन नहीं बल्कि क्षेत्र का हर व्यक्ति चेयरमैन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *