गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भेल में किया सम्मान समारोह का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 जनवरी। बीएचईएल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में पुरस्कार योजना व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस. मुरली ने महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स) हीप एवं महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) रंजन कुमार व बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी.सौम्या की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त करने वाले, बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टी.एस. मुरली ने कहा कि यह पुरस्कार समारोह, बीएचईएल हरिद्वार की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी द्वारा किया गया छोटे से छोटा प्रयास भी, कंपनी की सफलता में अहम भूमिका निभाता है। मुरली ने बताया कि बीएचईएल की प्रगति में न केवल कर्मचारी, बल्कि उनके परिजनों का भी अहम योगदान है। इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा ने अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्य से अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि सम्मान समारोह में पांच अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 170 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पूनम तिग्गा ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *