राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर में किया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 फरवरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि शैलेश रावत ईडीआईआई अहमदाबाद एवं विशिष्ट अतिथि विमल पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ.कनुप्रिया’’ ने योजना के उद्देश्यों एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि शैलेश रावत ने छात्र छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि किस प्रकार उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बना जा सकता है।

उन्होंने व्यवसाय से जुड़े जोखिम, वित्तीय प्रबंधन, और नवाचार के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया। विशिष्ट अतिथि विमल पांडे ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी दी। इतिहास विभाग के डा.सुशील भाटी एवं हिंदी विभाग के डा.गजेंद्र सिंह ने भी उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र-छात्राएं घर से ही छोटे-छोटे कदम उठाकर एक सफल उद्यमी बन सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.वी.एन.शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने विचारों को नवाचार के माध्यम से व्यक्त करें और अपने कौशल को विकसित कर स्वरोजगार के नए अवसर तलाशें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंच संचालन डा.गजेंद्र सिंह तथा डा. कनुप्रिया ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डा.सुशील भाटी, डा.शरद कुमार त्रिपाठी, डा.स्नेहलता, डा.प्रीति शर्मा, डा.मीनाक्षी कश्यप, डा.दीक्षित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *