तनवीर
हरिद्वार, 10 फरवरी। थाना कनखल पुलिस ने चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 122 ग्राम चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व मे एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में कई मुकद्मे दर्ज है। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान किशनपुर से जमालपुर जाने वाले रास्ते पर शिवकुमार उर्फ मोनित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी को चरस समेत दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह, कांस्टेबल अजय तमर, प्रलव चौहान शामिल रहे।


