अहबाब नगर का साबिर गिरफ्तार,पचास हजार का था ईनामी,

Crime
Spread the love

पुलिस और सीआईयू टीम ने मुठभेड़ के बाद दबोचा पचास हजार का ईनामी
हरिद्वार, 26 फरवरी। रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम ने फरार चल रहे पचास हजार के ईनामी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने का आरोपी रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और प्रवीण वाल्मीकि गैंग का गुर्गा है। उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकद्मे दर्ज हैं। देर रात चोरी छिपे परिवार वालों से मिलने आने की सूचना पर उसकी तलाश में जुटी पुलिस और सीआईयू टीम से मुठभेड़ के दौरान पैस में गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार आरोपी साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी व अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर 14-15 अक्टूबर की रात ई रिक्शा चोरी कर ले रहे थे। इसी दौरान शिवालिक नगर के जेकेटी कलस्टर में गश्त कर रहे हेडकांस्टेबल कुन्दन सिंह व होमगार्ड विक्रम सिंह द्वारा रोककर पूछताछ किए जाने पर दोनों उन पर हमला कर मोबाईल लूटकर फरार हो गया था।

बाद में पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि साबिर लगातार फरार चल रहा था। उस पर 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। उसकी तलाश में जुटी रानीपुर पुलिस व सीआईयू टीम को उसके देर रात अपने परिवार से मिलने आने की सूचना मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं सीआईयू टीम ने शिवालिक नगर मिलिट्री फार्म के पास मिलिट्री फार्म के फील्ड में झाडियों तथा पेडों की आड लेकर कच्चे रास्ते पर बदमाश के आने का इन्तजार करने लगी। कुछ देर के बाद साबिर स्कूटी से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने को कहा तो वह स्कूटी वापस मोडकर भागने लगा।

पुलिस के पीछा करने पर वह स्कूटी छोडकर झाडियो में घुसकर पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, एएसआई सुबोध घिल्डियाल, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, अमित राणा, करण तोमर, दीप गौड़, सीआईयू निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई ़ऋतुराज सिंह, हेडकांस्टेबल विवेक यादव, मनोज कुमार, कांस्टेबल उमेश, हरवीर, वसीम, नरेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *