तनवीर
मौके से मिली भारी मात्रा में नशीलों दवाओं और इंजेक्शन के साथ मेडिकल स्टोर स्वामी गिरफ्तार
हरिद्वार, 27 फरवरी। एएनटीएफ एवं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाए जा रहे नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और 1 लाख 70 हजार रूपए की नकदी बरामद की हैं। मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती भी मौजूद रही। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर मेडिकल स्टोर स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।
मेडिकल स्टोर पर नशीले दवाईयां, इंजेक्शन और कैप्सूल बेच जाने की सूचना पर एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की मौजूदगी में सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर की तलाशी लेने पर अवैध नशीले इंजेक्शन, दवाईयां, जिसमें 2063 टेबलेट, 2400 कैप्सूल, 15 इंजेक्शन, 112 बोतल सिरप आदि बरामद हुए। मौके से 170000 रुपए नगद बरामद हुए।
पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामी अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, एएनटीएफ एसआई रणजीत सिंह तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन, सुनील, कांस्टेबल रोहित व मनोज डोभाल शामिल रहे।


