जिला सीनियर क्रिकेट लीग, वीर शौर्य, पैसीनेट, नवयुवक और एक्सीलेंस ने जीते लीग मैच वीर शौर्य के हिमांशु सोनी ने खेली शतकीय पारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 मार्च। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 8वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2025-26 के तीसरे दिन एचसीसी और वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीबी मैदान पर खेले गए लीग मैच का शुभारंभ भारतीय रेलवे के रणजी ट्राफी प्लेयर एवं पूर्व कप्तान दुर्गा प्रसाद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए दुर्गा प्रसाद ने कहा कि क्रिकेट में पहचान बनानी है तो खेल के साथ फिटनेस पर भी फोकस करें। एकाग्रता और मेहनत के साथ फिटनेट भी बेहद जरूरी है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 39.5 ओवर में 196 रन बनाए। जिसमें तुषार सैनी 57, अनुज गिरी ने 25 रन का योगदान किया। वीर शौर्य की तरफ से शहंशाह आलम 4, मनव्वर अली 2, प्रबल सचदेवा, स्वर्ण सिंह व हर्ष कुमार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते वीर शौर्य ने 4 विकेट पर 197 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। वीर शौर्य की तरफ से हिमांशु सोनी नाबाद 101 रन, मनव्वर अली 24, सोहित तोमर 22, शोभित ने 20 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से विशाल सैनी व नवीन कुमार सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
एचआरडीए स्टेडियम में पैसीनेट व सैनी क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 40 ओवर में 282 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से दिव्यांश चौधरी 71, मधुर शर्मा 47, वासु गोरसी 40 और आशीष चौधरी ने 23 रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हितेंद्र सैनी 4, फैजल, शिवम सैनी, वृषभान व आदित्य ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 31 ओवर में 159 रन पर आउट हो गयी और पैसीनेट ने 123 रन से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से अमन 40, आदित्य 21, आर्यन तोमर ने 29 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से आशीष चौधरी 5, वृषभान और चेतन बिष्ट ने 2-2 विकेट लिए।
वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर रूड़की रॉयल और नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच खेेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते रूड़की रॉयल ने 40 ओवर में 272 रन बनाए। टीम की तरफ से तालिब हुसैन 74, मन्नू सैनी 62, शोएब ने 32 रन बनाए। नवयुवक की तरफ से अनंत सिंह 4, हार्दिक, अरबाज व शांतनु ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक ने 36.4 ओवर में 3 विकेट पर 274 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से शांतनु सैनी 98, ओजस पांडे 53, अनंत सिंह 49, दीपक चौधरी ने 44 रन बनाए। रूड़की रॉयल की तरफ से अभिनव 2 और शुभम ने 1 विकेट लिया।
पीएसए ग्राउंड पर एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी और रूड़की यंग के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 36.3 ओवर में 257 रन बनाए। जिसमें शहंशाह आलम 73, राव अली खान 55, गौरव धीमान ने 43 रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से रोहन पाल 4, प्रांजल त्यागी, पार्थ बमराड़ा, संस्कार वशिष्ठ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग 39.2 ओवर में 241 रन पर आउट हो गयी और एक्सीलेंस ने 16 रन से मैच जीत लिया। रूड़की यंग की तरफ से आर्यन पंवार 71, मौहम्मद अहमद 43, मोहतसिम 45 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से शहंशाह आलम 4, मौहम्मद आर्यन व अर्जुन केसरिया ने 2-2 और साहिल ने 1 विकेट लिया।

अंपायरिंग योगेश, स्वतंत्र चौहान, धीरज शर्मा, भरत चौधरी, रविंद्र कुमार, पारस चौहन व मंजीत ने तथा स्कोरिंग देव सेठी, आदित्य तोमर, सूरज व रितेश ने की।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को एक्सीलेंस व रेडिएंट, केएलसीए व फ्यूचर, सैनी क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी तथा वीजी स्पोर्टस व पीएसए के बीच लीग मैच खेले जाएंगे।
इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, इन्द्रमोहन बड़थ्वाल, रचित कुमार, अनिल खुराना, तरूण गुज्जर, चिन्मय, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, बादल अरोड़ा, उपेंद्र कुमार, अंशुल बिष्ट, दीनानाथ पटेल, नरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।
फोटो नं.11-खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते अतिथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *