तनवीर
हरिद्वार, 7 मार्च। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल दिनेश वर्मा और अर्जुन चौहान के साथ लालपुल रेलवे ट्रैक के पास चेकिंग के दौरान विशाल पुत्र स्वर्गीय बंसीलाल निवासी डा. मनप्रीत वाली गली राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर को स्मैक समेत दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 5.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


