तनवीर
यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे आशिहारा के 15 खिलाड़ी
हरिद्वार, 22 मार्च। 23 और 24 मार्च को आयोजित की यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपिंयनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस एकेडमी के 15 खिलाड़ी खिलाड़ी भाग लेंगे। आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रायवाला स्थित मैम्स स्पोर्टस एकेडमी में आयोजित की जा रही चैम्पिनशिप में कबड्डी, कराटे, एथलीट, लोंग जम्प, हाई जम्प, किक बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जूडो आदि खेलों में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में आशिहारा के श्रेयशी भारद्वाज, श्रद्धा, अरना गुप्ता, वैश्वी चौहान, तेजस त्यागी, सक्षम त्यागी, जय छोकर, रोहन सैनी, हर्षित पाली, ऋत्विक, दक्ष शर्मा, शिवांश सिंह, मनीष, कार्तिकेय पाल, शिवांगी आदि प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशिहारा के खिलाड़ियों ने हमेशा हरिद्वार का मान बढ़ाया है। यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपिंयनशिप में भी सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतेंगे।