ईद की नमाज के लिए ईदगाह के सौंदर्यकरण का काम जारी

Haridwar News
Spread the love

शाहनवाज अब्बासी


नमाज पढ़ने वालों को नहीं होगी किसी प्रकार की परेशानी-हाजी जमशेद खान
हरिद्वार, 24 मार्च। ज्वालापुर ईदगाह में ईद के त्यौहार से पूर्व ईदगाह परिसर मे नमाजियों की सुविधा के लिए वजू खाना, मिनारो, इंटरलॉकिंग टाइल लगाने, सफाई व्यवस्था कार्य जोरों शोर से जारी है। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान बताया कि ईद का पर्व नजदीक आ रहा है। जिसे देखते हुए रमजान के आखिरी सप्ताह में कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े।

उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिम समाज को एकजुट करने को लेकर ईदगाह परिसर में शहर काजी मौलाना वहीद, मौलाना आरिफ, हाफिज अब्दुल वहीद एक मंच पर आए और मुस्लिम समाज की समस्याओं को सुलझाने की पहल की गई। ईदगाह कमेटी के सदस्य पार्षद एहसान अंसारी ने बताया कि ईदगाह से पांवधोई चौक तक मार्ग में काफी गड्ढे हैं और सड़क कई जगह से टूटी हुई थी। जिसके लिए नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। पत्र में नगर आयुक्त से ईद से पूर्व मार्ग की मरम्मत का कार्य कराए जाने आह्वान किया गया है, ताकि आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

पार्षद एहसान अंसारी ने लोगों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की तथा कहा कि घरों का कूड़ा इधर-उधर और सड़कों पर ना फेंके। सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर सदर हाजी जमशेद खान, सेक्रेटरी बाबर खान, उपाध्यक्ष सज्जाद गौड़, कोषाध्यक्ष हाजी मुकर्रम, हाजी अब्बास अब्बासी, नसीम सलमानी, शहनवाज सिद्दीकी, नाजिम कुरैशी, राव आबाद, मौलाना वहीद, मौलाना आरिफ, हाफिज अब्दुल वहीद, शाहनवाज अब्बासी, नौशाद मंसूरी, नदीम पीरजी, जाफर अंसारी आदि मौजूद रहे। वही सभी लोगों ने देश-प्रदेश में अमन-चैन व भाईचारे तथा उन्नति के लिए दुआएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *