तनवीर
हरिद्वार, 19 अप्रैल। श्री अग्रवाल संगठन ज्वालापुर के गठन के लिए कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर विचार-विमर्श किया गया। कोर कमेटी के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण अग्रवाल समाज को एकजुट करना है। संगठन समाज के प्रत्येक वर्ग के सुख दुःख में सहयोग प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया। जल्द ही 31 सदस्यीय समिति संपूर्ण अग्रवाल समाज को एकजुट करेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही 31 सदस्यीय समिति का गठन कोर कमेटी की ओर से किया जाएगा। संगठन की ओर से विशेष रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा की गतिविधियों को गति दी जाएगी। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य नरेंद्र अग्रवाल, संजय सिंघल, नीरज मंगल, विपिन गुप्ता, नितिन मंगल, आशीष मेहता, नरेश मेहता आदि मौजूद रहे।


