नॉर्थ जोन टीम बनी अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियन

Haridwar News
Spread the love

लव शर्मा


हरिद्वार, 21 अप्रैल। देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन के मध्य खेला गया। रविवार को दूधिया रोशनी में खेले गए डे नाइट फाइनल मैच नॉर्थ जोन ने 7 विकेट से जीता। सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए।

आलोक रंजन ने 30 गेंदों में 2 चौकों, 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 40 रन, अनूप कपूर ने 26 गेंदों पर 4 चौकों, 1 छक्के की मदद से 30 रन का योगदान किया। नॉर्थ जोन की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान अजीत चंदेला ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, अमरदीप सोनकर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन ने 17.1 ओवर में 3 विकट गंवाकर मैच जीत लिया। 45 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाने वाले देहरादून के विजय सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और शतक बनाने वाले जतिन सक्सेना मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विेजेता और उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए वेटरन क्रिकेट अच्छा मंच है। उम्र दराज खिलाड़ियों को एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। आयोजक समिति ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों का चयन कर दुबई में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने के लिए भेजा जाएगा।

आयोजन समिति के सुभाष गुप्ता, प्रवीण त्यागी, कैप्टन जावेद नदीम, अमन, एस कानन, बिंदिया चौहान, राजीव त्यागी, संजय कुमार, अरविंद खनेजा, विशालमूर्ति भट्ट, तेजवीर सिंह, कमेंटेटर सुशील दोषी, नीरज दत्त, कन्हैया लाल, सुरेश गोस्वामी, अंपायर राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *