तनवीर
हरिद्वार, 22 अप्रैल। आरके गुप्ता आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर के प्रधान चुने गए हैं। संस्था की मंत्री सविता शर्मा ने बताया कि संस्था के 97वें वार्षिकोत्सव के उपरांत चुनाव अधिकारी गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के वेद विभाग के अध्यक्ष डा.दीन दयाल वेदालंकार की देखरेख में संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में आरके गुप्ता को 153, उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधान डा.रामकृष्ण्ज्ञ शास्त्री को 108 एवं वेदप्रकाश डागर को 23 मत प्राप्त हुए।
संस्था के नवनिर्वाचित प्रधान आरके गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए वानप्रस्थ आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ जनों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वृद्धजनों का अकेलापन दूर करने के लिए व्यायाम, योग व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ने समाज को दिशा देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है। आर्य समाज की पंरपरांओं का पालन करते हुए समाज से कुरीतियां दूर करने के प्रयास भी निरंतर जारी रहेंगे।


