तनवीर
हरिद्वार, 28 अप्रैल। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाल पुलिस, एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स व सीआईयू रूड़की ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस, एंटी नारकोेटिक्स व सीआईयू टीमों का गठन किया गया है। अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस, एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू रूड़की ने सुरागरसी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लादपुर खुर्द निवासी आकिल पुत्र मकसूद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 76.39 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। टीम में लकसर कोतवाली के एसआई कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल सुरबीर सिंह, कांस्टेबल बिरेंद्र सिंह शामिल रहे।