हरिद्वार, 6 मई। कनखल स्थित गोपालानंद आश्रम में स्वामी गोपालानंद स्मारक समिति के संयोजन में गोपालानंद पंजाबी बाबा की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। पुण्य तिथी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरु पूजन, रुद्राभिषेक, सुंदरकांड पाठ कीर्तन आदि कार्यक्रमों में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष नरेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि धार्मिक व सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वामी गोपालानंद एक दिव्य संत थे। नरेशचंद्र गुप्ता ने कहा कि अपने महापुरुषों को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके बताएं मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं। उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल गोपाल शर्मा ने कहा कि गुरु की सेवा से सारे कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष आश्रम में स्वामी गोपालनंद पंजाबी बाबा की पुण्यतिथि और जयंती मनाई जाती है। गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि महापुरुषों के आशीर्वाद से ही जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। इस अवसर पर मंत्री प्रभा शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण आनंद, उप मंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, अशोक शर्मा, हरि नारायण, संतोष, राजीव, हरेंद्र, सतीश, ममता, राजेंद्र, हरीश, धर्मेंद्र, विनय, रेखा आदि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


