तनवीर
हरिद्वार, 13 मई। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने उत्तरी हरिद्वार में सीवर लाईन बिछा रही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सत्यम विहार में प्रदर्शन कर रोष जताया और जांच की मांग की। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि सरकार की और जनहित में दी गयी सीवर लाईन के कार्यो में कार्यदायी संस्था लापरवाही बरत रही है। जिससे बाद में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कई स्थानों पर बिना बजरी कंक्रीट डाले ही सीवर लाइन बिछा दी गयी है।
भारतमाता पुरम, गायत्री विहार, सत्यम विहार, भट्टा कालोनी, श्यामलोक सहित हरिपुर के कई स्थानों एवं उत्तरी हरिद्वार के कई इलाकों में सीवर लाईन बिछाने के बाद सड़क नहीं बनाए जाने से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी धर्मशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम सैन, दीपक उप्रेती एवं हरीश साहनी ने कहा कि जिस प्रकार से कार्य हो रहा है। निश्चित ही भविष्य में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। जांच कमेटी का गठन कर इन सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच की जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजू जोशी, हरिमोहन भारद्वाज, सतनाम सिंह, गोकुल डबराल, डा.अतिथ ऐरन, शलभ गुप्ता, परमेश गोयल, लालजी यादव, महेश कालोनी, एसएन तिवारी, राजेश पांडे, राकेश सिंह, पवन पांडे, सचिन अग्रवाल, लक्की अनेजा, मंगल सिंह, मनोज कुमार, गौरव शर्मा, अनिल कोरी, विनीत शर्मा, देवेश अरोड़ा, ललित कुमार, रवि चावला सहित कई लोग शामिल रहे।