तनवीर
हरिद्वार, 14 मई। थाना पथरी पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी नकदी व कागजात बरामद किए हैं। रविवार को पथरी निवासी राजेंद्र चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शाम के समय वह और उसका परिवार दुकान पर थे। इस दौरान किसी ने घर के अंदर बक्से में रखा उनका पर्स जिसमें 10 हजार रूपए व जरूरी कागजात थे, चोरी कर लिए है।
तहरीर के आधार पर पुसिल ने मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पथरी रेलवे स्टेशन के पास से इन्तजार पुत्र भूरा निवासी ग्राम एथल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया पर्स, 10 हजार रूपए व दस्तावेज बरामद कर लिए। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी, नारायण सिंह शामिल रहे।


