होटल में जुआ खेल रहे 9 गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद

Crime
Spread the love


जुआ खिलाने के बदले होटल मैनेजर को मिलने थे 20 हजार
हरिद्वार, 16 मई। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने होटल में संचालित किए जा रहे जुए के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर 2 लाख 19 हजार 700 सौ रूपए की नकदी व ताश की गड्डियां बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी गाजिय, मेरठ व बुलंदशहर के रहने वाले है। होटल मैनेजर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिवालिक नगर के पी कलस्टर में होटल डी-ग्लास में जुआ खेले जाने की सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमलमोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा।

छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरा नं.201 में जुआ खेल रहे मुनेन्द्र उर्फ बाबी पुत्र किरणपाल सिंह, आदेश त्यागी पुत्र दयाचंद त्यागी, सलमान पुत्र सब्बीर, दिनेश कुमार पुत्र जगपाल सिंह, समय सिंह पुत्र नियादर सिंह, अवधेश कुमार पुत्र दशरथ सिंह, तरूण कुमार पुत्र कैलाशचं, बिजय कुमार पुत्र गजेन्द्र पाल व कुलदीप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जुआ खिलाने के लिए होटल मैनेजर से 20 हजार रूपये में सौदा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर सुरेश रावत पुत्र हुकम सिंह रावत को भी हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *