तनवीर
हरिद्वार, 29 मई। मेयर किरण जैसल ने सफाई व्यवस्था को लेकर निगम के समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर सफाई कार्याे की समीक्षा की। बैठक में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। इसलिए सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए और नालों की जल्द से जल्द युद्धस्तर पर सफाई की जाए। जिससे बरसात में लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। सभी वार्डो में नियमित रूप सफाई कराने के साथ कूड़ा प्रतिदिन उठाया जाए। सफाई कार्याे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मेयर ने सीवर संबंधित शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए। पार्षदों और वार्ड के नागरिकों की शिकायतों का समाधान भी समय रहते किया जाना चाहिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत, विकास, संजय सेमवाल, अर्जुन आदि मौजूद रहे।


