विडियो:-व्यापारी नेता सुनील सेठी ने यूपी सिंचाई विभाग पर लगाया गंगा घाटों पर जल प्रवाह को बाधित करने का आरोप

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 1 जून। व्यापारी नेता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एक बार फिर यूपी सिंचाई विभाग पर उत्तरी हरिद्वार के घाटों पर जल प्रवाह बाधित कर श्रद्धालुओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में सुनील सेठी ने आरोप लगाया कि सवेरे गंगा स्नान और पूजा अर्चना के समय सर्वानंद घाट से हरकी पैड़ी तक के तमाम घाटों पर जल की अविरल धारा को बाधित किया जा रहा है। जल प्रवाह कम होने पर घोड़े खच्चरों के माध्यम से खनन किए जाने से गंगा प्रदूषित हो रही है।

सेठी ने बताया गंगा जल की धारा को सुचारू रखने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। यदि जल्द गंगा की अविरल धारा पुरानी स्थिति में सुचारू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। सुनील सेठी ने बताया कि दो माह पूर्व भी यूपी ंिसंचाई विभाग द्वारा अविरल धारा को बाधित किए जाने से श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ा था। आंदोलन करने और जिला अधिकारी के संज्ञान लेने पर अविरल धारा को पुनः शुरू किया गया। दो महीने बाद फिर से पुरानी स्थिति हो गई है। सुबह स्नान के समय जल आपूर्ति बाधित की जा रही है और गंगा की धारा को दूसरी तरफ मोड़ा जा रहा है।

जिससे खड़खड़ी श्मशान घाट पर भी पर्याप्त मात्रा में गंगा जल नहीं पहुंच पा रहा है और अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खनन कार्य में लगे घोड़े खच्चर गंगा को प्रदूषित कर रहे है। यदि जल्द व्यवस्था न सुधरी तो पुनः यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ सड़कांे पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, अमित भट्ट, एसएन तिवारी, राकेश सिंह, रवि बांगा, भूदेव शर्मा, सचिन अग्रवाल, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी आदि व्यापारियों ने भी यूपी सिंचाई विभाग के प्रति रोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *