हरिद्वार, 4 जून। मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। ज्वालापुर के मौहल्ला धारवाली निवासी अमित गौड पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर धीरवाली स्थित भैरव मंदिर से पूजा की थाली से नगदी व मन्दिर के अन्दर से दो पीतल के घंटे 1 धातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति और 1धातु की नटराज की मूर्ति को चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी विभोर सिंह उर्फ सोनू पुत्र वेद प्रकाश निवासी कसौली थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को रेगुलेटर पुल के पास से मंदिर से चोरी किए गए समान के साथ दबोच लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गंभीर तोमर, कांस्टेबल रवि चौहान व बृजमोहन शामिल रहे।


