तनवीर
हरिद्वार, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भेल अनुसूचित जाति एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम टीम द्वारा भेल सेक्टर-1 स्थित डा.भीमराव अंबेडकर भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के तहत पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों ने वृक्षारोपण किया। मुख्य अतिथि भेल नगर प्रशासक संजय पंवार ने डा.अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की और वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संजय पंवार ने भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के तहत अध्यनरत बच्चांे, उपस्थित कर्मचरियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। विशिष्ट अतिथी पल्लवी कलहन ने पौधारोपण किया और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। तापमान मे लगातार हो वृद्वि को कम करने के अधिक से अधिक पौधे लगाएं। वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करें। साथ ही पानी और उर्जा भी बचाएं। शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संरक्षक आरएल व्यास, संयुक्त प्रभारी शिवकुमार ने भी वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।
एसोसिएशन के महामंत्री रविंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ पर्यावरण के प्रति भी सजग एवं जागरूक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन के लिए अधिक से अधिक पेड लगाएं। कार्यक्रम में अंबेडकर भवन के सचिव अंबेडकर नितेश डाबरे, मुख्य प्रभारी रविकांत बंधु, सहप्रभारी योगेंद्र सिंह, डयूटी प्रभारी धीर सिहं, अरविंद कुमार, अध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, सोनू, मोहकम सिहं, अशोक, मंजीत सिंह, सोमपाल, मनीष सैनी, आदेश पालीवाल, हर्ष प्रवीण, गुलाब राय, नितिन, चंद्रकांत, सोमदत्त, मेघराज, रंधावा, बृजलाल आदि मौजूद रहे।


