तनवीर
हरिद्वार, 17 जून। संगम ट्रस्ट हरिद्वार के जिला अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन आनंद वर्धन से शिष्टाचार भेंट की और पुष्प गुच्छ भंेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। अगले महीने से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार तैयारियां कर रही है। युद्धस्तर पर की जा रही कांवड़ मेले की तैयरियों का लाभ देशभर से आने वाले करोड़ों शिवभक्तों को मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में संगम ट्रस्ट के देहरादून जिलाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला एवं कुबेरनाथ वर्मा शामिल रहे।