तनवीर
Crime news
होटल राजमहल की खुली पोल, पौने तीन लाख के करीब नगदी भी हुई बरामद
होटल राजमहल में पुलिस ने लगाया ताला, किया गया सीज
Roorkee रुड़की:-अवैध कार्यों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने थाना भगवानपुर पुलिस के सहयोग से रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में चल रहे बड़े खेल का भंडाफोड़ करते हुए होटल के अंदर से आठ महिलाएं और 24 पुरुष हिरासत में लिए। मौके से फरार होटल स्वामी सहित अन्य जिनमें एक कथित पूर्व पार्षद भी शामिल है कि तलाश की जा रही है।
कसीनो की सूचना पर औचक तौर पर होटल पहुंची पुलिस टीम को देख मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके से कसीनो कॉइन, ताश गड्ड़ियां, एंट्री कार्ड व दो लाख 74 हजार के करीब नगदी सहित अन्य समान बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों को न्यायालय पेश किया जायेगा।
पूछताछ में सामने आया कि ग्राहकों को लुभाने के लिए होटल पर विशेष तौर पर महिलाओं को रखा गया था जिनका काम शॉर्ट ड्रेसेज पहनकर ग्राहकों को ड्रिंक्स सर्व करना और ताश के पत्ते बांटना था। पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्ष के युवा से लेकर 62 वर्ष का बुजुर्ग व कुल आठ महिलाएं शामिल है।
पुलिस ने होटल से 1895 कसीनो कॉइन, 10 ताश की गड्डियां, ₹2,74,600 नकद, 21 एंट्री कार्ड, शराब व बियर की 11 बोतलें, 16 कांच के गिलास और 32 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई का नेतृत्व गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने किया। टीम में भगवानपुर के सूर्यभूषण नेगी, रुड़की के मणिभूषण श्रीवास्तव व महिला पुलिसकर्मी शामिल रहे।