तनवीर
हरिद्वार, 19 जुलाई। शिवसेना यूबीटी के जिला प्रमुख विशाल शर्मा के संयोजन में शिव सैनिकों ने कांवड़ लेकर लौट रहे शिव भक्तों को फल वितरित किए। विशाल शर्मा ने कहा कि कांवड़ मेला भगवान शिव के प्रति आस्था का प्रतीक है। करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ों में गंगाजल लेकर कठिन पैदल यात्रा करते हुए अपने गंतव्यों तक जाते हैं।
ऐसे में कांवड़ियों की सेवा करना सभी का दायित्व है। फल वितरण करने वालों में मोहित गुर्जर, मनोज कुमार, सीताराम प्रजापति, ओमकार चौधरी, मोनू शर्मा, आकाश शर्मा, सचिन धीमान, सोनू धीमान, भोला कश्यप, सुभाष, नीतू, सनी बाल्मिकी, विकास धीमान, सुभाष कुमार आदि शामिल रहे।