तनवीर
कर्मचारियों ने किया जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार, 20 जुलाई। मेला चिकित्सालय परिसर में पिछले तीन दिनों से पानी के कारण त्राहि त्राहि मची हुई है। चिकित्सालय परिसर में बने सरकारी आवासों में रह रहे कर्मचारियों और उनके परिवार को पीने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है। कर्मचारी और उनके परिजन अस्पताल परिसर से बाहर सड़क पर जाकर पानी भर रहे हैं। पेयजल किल्लत से जूझ रहे कर्मचारियों ने बाल्टी लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
चिकित्सा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि दो दिन पहले जलसंस्थान के एई जगदीश बमरॉडा को पानी नहीं आने की शिकायत की गयी थी। इसके बाद कर्मचारी आए और पेयजल लाईन खोद कर यह कह कर चले गए कि सब ठीक हो गया है। लेकिन इसके बाद भी पानी नहीं आया। जब पानी नहीं आने की जानकारी दी गयी तो कर्मचारियों ने कांवड़ मेले की भीड़ के चलते आने में असमर्थता जता दी। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि कुछ आवासों को छोड़कर 40-50 आवासों में पानी की किल्लत बनी हुई है। लेकिन समस्या दूर करने के लिए जल संस्थान द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण कर्मचारियों के परिवार परेशान हो रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मूल चंद चौधरी ने कहा कि समस्या का जल्द निस्तारण न होने की दशा में कर्मचारी अपने कार्य से अवकाश लेकर सड़को से पानी भरेंगे।
कर्मचारियों के अवकाश पर जाने से यदि जिला चिकित्सालय और अन्य चिकित्सालयों में कोई समस्या होती है तो इसके लिए जलसंस्थान जिम्मेदार होगा। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, महेश कुमार, मूलचंद चौधरी, गीता, रजनी, तान्या, अमन, शीशपाल, नितिन, विक्रम राणा, कामेंद्र, मुनेश, राकेश, सतीश, बद्री प्रसाद आदि शामिल रहे।