तनवीर
हरिद्वार, 30 जुलाई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एंव प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों के साथ रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में बैठक की। बैठक में कुंभ में आने वाली असाधारण भीड़ और वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर यातायात व्यवस्थाओं एवं डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की गई। प्रमुख मार्गों, वैकल्पिक रूटों और इमरजेंसी मूवमेंट के लिए रणनीति बनाई गई।
मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, लाइव मॉनिटरिंग, सीसीटीव तथा मानव संसाधन की अधिकतम उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। अखाड़ों के आगमन, शाही जुलूस व स्नान कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए मार्गों एवं नियंत्रण व्यवस्था की पूर्व-योजना बनाई गई। वाहनों के सुचारु प्रवेश एवं निर्गमन हेतु चिन्हित पार्किंग स्थलों की संख्या, क्षमता एवं उनसे मुख्य मेला क्षेत्र तक की यातायात सुविधा पर चर्चा की गई। शाही स्नानों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए अलग-अलग स्नान घाटों पर भीड़ का समान वितरण, मार्ग नियंत्रण, वीआईपी व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति तय की गई।
रेलवे से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष ट्रेनों, रेलवे स्टेशन पर यातायात नियंत्रण, प्लेटफॉर्म से घाट तक की मूवमेंट एवं पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। कुंभ मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आवास, भोजन, परिवहन व विश्राम की समुचित व्यवस्था हेतु पुलिस लाइन व थाना/चौकियों के लिए स्थान चयनित कर क्षेत्र का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। जिससे की सही मानक पुलिस मुख्यालय एंव शासन को उपलब्ध कराए जा सके।
बैठक में साइबर सुरक्षा, सूचना प्रचार माध्यम, खोया-पाया केंद्र, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स एवं वॉलंटियर्स की भूमिका जैसे अतिरिक्त बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।
एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेला 2027 एक अंतरराष्ट्रीय मेला है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही, लापरवाही या अनदेखी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। एक अच्छी कार्ययोजना बनाकर आपसी समन्वय व तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग द्वारा मेला प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करना है। एसएसपी ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर अभी से अपने अपने क्षेत्र में तैयारी और मेले की रुपरेखा तैयार करें। जिससे समय से सभी व्यवस्था पूरी की जा सकें।