तनवीर
हरिद्वार, 1 अगस्त। अतिक्रमण हटाने एवं आगामी कुंभ मेला व्यवस्थाओं को लेकर अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती एवं सिटी मजिस्ट्रेट मनीष द्वारा व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ सीसीआर में आयोजित बैठक में महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने भविष्य में लागू होने वाली योजनाओं को इस प्रकार लागू करने की मांग की है जिससे किसी व्यापारी का अहित ना हो। उन्होंने सड़कों पर लगे भूमिगत विद्युत लाईन किनारे लगाने, वाईफाई तारों के जाल को हटाने, सुलभ शौचालय, प्याऊ एवं व्यापारियों के लिए मेले के दौरान पार्किंग की व्यवस्था बाजारों के आस पास करने की मांग भी रखी।
बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वाशन देते हुए व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने की मांग की। सुनील सेठी, संजय त्रिवाल, तेज प्रकाश साहू ने व्यापारियों से अपना सामान अपने दायरे में रखने की अपील करते हुए कहा कि शहर हमारा है। जिसकी मर्यादा और गरिमा का ध्यान रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अतिक्रमण की वजह से किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू किए जाने से पहले अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी जेपी बडोनी, वरिष्ठ व्यापारी नेता तेजप्रकाश साहू, संदीप अग्रवाल, नरेंद्र श्रमिक, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, प्रीतकमल सहित शहर के कई व्यापारी नेता और व्यापार मंडल पदाधिकारी शामिल रहे।