Roorkee news होटल में की गई छापेमारी,आठ महिलाएं और पांच युवक गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर

Roorkee news

रुड़की, कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में शहर के बीचोंबीच गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है। एंटी ड ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ महिलाएं और पांच युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल – लाइन क्षेत्र स्थित होटल श्रीनिवास में – गुपचुप तरीके से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसपर एएचटीयू और कोतवाली पुलिस की टीम ने देर शाम होटल में छापा मारा। इस दौरान कमरे के अंदर आपत्तिजनक हालत में मौजूद आठ महिलाओं और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का संचालन राजा उर्फ रांझा और निक्की कल्लू उर्फ दीपक द्वारा किया जा रहा था। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम आदि राज्यों से महिलाओं को बुलाकर रुड़की व आसपास के होटलों में भेजते थे।

गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम राजा उर्फ रांझा पुत्र सुभाष, निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की, हैदर अली पुत्र बहादुर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की, सिद्धांत पुत्र सतीश, निवासी पोढोवाली लक्सर, रविकांत पुत्र अनिरुद्ध, निवासी लखनौता, थाना झबरेड़ा, लक्की पुत्र सुरेश कुमार, निवासी पानीपत हरियाणा, साथ ही आठ महिलाएं हैं।

कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *