पुलिस ने दबोचा ठगी गैंग का सदस्य, चाकू और 12 एटीएम कार्ड बरामद

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कार्ड बदलकर करता था लोगों से ठगी
हरिद्वार, 4 अगस्त। थाना सिडकुल पुलिस ने ठगी गैंग के सदस्य को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी से कब्जे से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपी ठगी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बरामद हुए एटीएम कार्ड के विषय में भी पुलिस बैंकों से जानकारी जुटा रही है।आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में कांस्टेबल हरि सिंह व सुंदर सिंह आईएमसी चौक के पास चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्होंने एक व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू और 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम जॉनी पुत्र विजयपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार बताया। उसने बताया कि वह एटीएम कार्ड बदलकर सीधे सादे लोगों के साथ ठगी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *