तनवीर
Haridwar news
हरिद्वारः सर्राफा कारोबारी और परिवार को नशीली चाय पिलाकर बेहोश करने के बाद उनकी नौकरानी घर से लाखों के जेवरात व नकदी समेटकर फरार हो गई। होश आने पर घटना का पता चला। जिससे हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि सर्राफा कारोबारी ने चार दिन पहले ही नेपाल मूल की एक नौकरानी को घर पर काम के लिए रखा। सीसीटीवी कैमरे में दो महिलाएं नजर आई हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सर्राफा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा का चंद्राचार्य चौक पर BCY ज्वैलर्स शोरूम है। दोपहर के समय वह खाना खाने के लिए आर्यनगर स्थित अपने घर गए थे। शाम के समय नौकरानी ने चाय बनाई। उस समय घर में मौजूद सर्राफा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा और परिवार में दो बेटो ने चाय पी। जिसके बाद चारो बेहोश हो गए। इस बीच नौकरानी घर से जेवर और नकदी समेटकर फरार हो गई। कारोबारी को होश आया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
ज्वालापुर कोतवाली की एक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पता चला कि चार दिन पहले ही नेपाल मूल की नौकरानी को काम पर रखा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी नौकरानी के साथ एक अन्य महिला चोरी के बाद घर से निकलती नजर आई।
बताया जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया हे। सर्राफा कारोबारी और उनके परिवार को बेहोश कर दिनदहाड़े घर से लाखों की चोरी की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
परिवार के बेहोश सदस्यों को मध्य हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नौकरानी की तलाश की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


