तनवीर
हरिद्वार, 12 अगस्त। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों से दूर जाने की अपील की है। यूपी सिंचाई विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने अपील करते हुए कहा कि लगातार हो रही बरसात की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। भीमगोड़ा बैराज पर गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है।
गंगा कब रौद्र रूप धारण कर ले कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए खतरे को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों को दूर सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से गंगा तट से दूर रहने की अपील की जा रही है।


