तनवीर
घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर बरामद
हरिद्वार :-12 अगस्त को कार्तिक कुमार पुत्र स्व0 किशोर कुमार निवासी जगजीतपुर राजागार्डन हरिद्वार ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक काँलेज के सामने लक्की नाम के व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देश दिए। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए गहन से जांच करते हुए 15 अगस्त को मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र में रपटे के पास से तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि दो माह पहले आरोपी का कार्तिक कुमार के साथ झगडा हो गया था। कार्तिक ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसके चलते आरोपी ने बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था।


