तनवीर
Jwalapur news
हरिद्वार, 17 अगस्त। रविवार सवेरे हुई तेज बरसात के कारण उपनगरी ज्वालापुर में सड़कों पर जलभराव हो गया। जलभराव के कारण आम लोगों एवं व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह सवेरे हुई बरसात के बाद कटहरा बाजार, गांधी मार्केट, चौक बाजार, पीठ बाजार, गुरुद्वारा रोड, कस्साबान रोड, आदि क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गयी। बाजारों में पानी भरने से दुकानें देर से खुली।
कई दुकानों में बरसाती पानी घुसने से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। बरसात और जलभराव के चलते कई घंटे तक बाजारों व्यापारिक गतिविधियां ठप्प रही। बरसाती पानी की वजह से नाले और नालियों चौक होने से मौहल्लों और कालोनियों में भी जलभराव होने लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।


