यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया भीमगौड़ा बैराज पर सुरक्षा कार्यो का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 अगस्त। हरिद्वार आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भीमगौड़ा बैराज, बेलवाला बांध, कनखल बांध पर चल रहे सुरक्षात्मक कार्यो का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सोमवार की शाम हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार सवेरे मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता भारतेंदु गौड़, अधिशासी अभियंता विकास त्यागी, सहायक अभियंता भारत भूषण के साथ भीमगौड़ा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यो का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने और क्षतिग्रस्त स्पर के निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही जल प्रवाह पर नजर रखने और बाढ़ की स्थिति होने पर सचेत रहने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने बेलवाला बांध और कनखल बांध पर चल रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के उपरांत सिंचाई मंत्री ने कनखल दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक किया और श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से आशीर्वाद लिया। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान अवर अभियंता राजकुमार सागर, पंकज मौर्या, अतुल कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सैनी, हरीश प्रसाद, विनीत सैनी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *