तनवीर
हरिद्वार, 20 अगस्त। लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 480 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। नशा तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने नशीली दवाएं तस्कर को उपलब्ध कराने वाले मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार सालियर रूड़की निवासी नईम पुत्र सलीम की तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी नईम ने बताया कि कैप्सूल उसने पुहाना भगवानपुर में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले अदनान पुत्र अजरार निवासी माधोपुर थाना कोतवाली गंगनहर रूड़की से लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, एसआई हरीश गैरोला, हेडकांस्टेबल रियाज अली, पंचम प्रकाश, शूरवीर तोमर, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह शामिल रहे।


