तनवीर
हरिद्वार, 24 अगस्त। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की और से अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथी गृह में समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील राजौर के संयोजन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री अनुपमा टांक ने की। बैठक में मुख्य अतिथी राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान संघ के प्रयासों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर का अभिनंदन किया।
बैठक में प्रभारी विशाल बिरला एंव भगवत प्रसाद मकवाना ने समस्त जिलों व शाखाओं के प्रभारी तथा अध्यक्ष महामंत्री सहित प्रमुख पदाधिकारियों का संगठन की गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने पर फूलमाला व पटका पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया। बैठक में सरकार से सफाई कार्य में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, नियमतिकरण का जल्द से जल्द आदेश जारी करने तथा डा.ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की गयी। प्रधान महासचिव मनोज सिरस्वाल ने सभी शाखा पदाधिकारियों को सितम्बर माह से सरकार व शासन को ज्ञापन प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन संगठन के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस लौहट ने किया। महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना लुखेड़ा, सुधीर टांक, आशीष राजौर सहित सभी मोर्चा और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


