तनवीर
बैठक के दौरान जलपान की व्यवस्था नहीं होने पर मोर्चा पदाधिकारियों ने जताया विरोध
हरिद्वार, 24 अगस्त। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने राज्य अतिथी गृह डामकोटी पहुंचकर हरिद्वार दौरे पर आए राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना का फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया और वार्ता करते हुए वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मुख्यमंत्री घोषणा पर जारी शासनादेश के अनुसार वन टाइम सेटलमेंट पर नियुक्त हुए कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को नियुक्ति दिए जाने में नगर निगम के लेखा विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों की समस्याआंें पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने कहां कि वे शीघ्र ही यूनियनों के प्रतिनिधियों एवं सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड सचिवालय में बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और समस्याओं के निस्तारण प्रयास करेंगे।
बैठक के दौरान सहायक नगर आयुक्त द्वारा डाम कोठी मैनेजमेंट को जलपान की व्यवस्था के निर्देश देने के बावजूद व्यवस्था नहीं होने पर कर्मचारी यूनियन के नेताआंें व मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर व संयोजक राजेंद्र श्रमिक, प्रवीण तेश्वर ने दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी। वार्ता में आत्माराम बेनीवाल, नानक चंद पीवाल, मनोज छाछर, सलेकचंद, राजेश खैरवाल, कुलदीप कांगड़ा, प्रवीण कुमार, लोकेश चौटाला, सुनील कुमार बिडलान, सोनू, दीपक आदि शामिल रहे।


