तनवीर
हरिद्वार, 5 सितम्बर। डा.हरिराम आर्य इंटर कालेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि ज्वालापुर इंटर कालेज ज्वालापुर के पूर्व प्रधानाचार्य रोहिताश्व कुंवर चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण के पश्चात सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि उनके दिखाए हुए मार्ग का अनुसरण कर अपने जीवन को उन्नति की ओर अग्रसर करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.अरविंद शर्मा ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक केवल हमें ज्ञान ही प्रदान नहीं करते, बल्कि हमारे भीतर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उसे सदैव निखारने का कार्य करते हैं और हमें इस योग्य बनाते हैं कि हम अपने सपनों को साकार कर सकें।
प्रधानाचार्य डा.अरविंद शर्मा ने मुख्य अतिथि रोहिताश्व कुंवर चौहान का शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्रा तथा राजीव कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार त्यागी, सरीन कुमार, श्रवण कुमार, निधि शर्मा, प्रियंका शर्मा, जागृति पंडित, नीरज कुमार, यज्ञराज भट्ट, अनमोल यादव, सुषमा शर्मा, राजेश ठाकुर, निशा, संजय, प्रेम आदि शामिल रहे।


