शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान है महादान-विभास सिन्हा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 सितम्बर। शिवालिक नगर व्यापार मंडल और सत्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शील इंस्टिट्यूट, शिवालिक नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 100 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, डा.विशाल गर्ग और गौरव सेठी ने शिविर में पहुंकर रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया और शिविर के आयोजन के लिए शिवालिक नगर व्यापार मंडल की सराहना की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है। बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो।
वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि युवाओं का बड़ी संख्या में रक्तदान के लिए आगे आना उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर व्यापार मंडल व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
रक्तदान शिविर में विवेक गुप्ता, रिंकू चौरसिया, प्रवीण तिवारी, हिमांशु माहेश्वरी, अनुराग निगम, शिवेश गुप्ता, विजय अग्रवाल, रणजीत कुमार, प्रतुल विज, शुभम गुप्ता, अनुज चांदना, सुदीप जैन, सतेंद्र सिंह, आज़म सलमानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *