तनवीर
हरिद्वार, 9 सितम्बर। अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ज्वालापुर ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध धंधों पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाते हुए चेकिंग के दौरान संगीता टाकीज के पास से सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे शादाब पुत्र मुर्तजा निवासी झाड़ान पीठ बाजार ज्वालापुर को सट्टा सामग्री समेत दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डायरी, पेन व 1430 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया।
इसके अलावा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 235 व अंग्रेजी शराब के 30 पव्वे बरामद हुए हैं। अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिकेत कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी मोहल्ला कडच्छ के कब्जे से देशी शराब के 90 पव्वे, नीरज पुत्र मोहन निवासी योगीपुरम कालोनी जमालपुर थाना कनखल के कब्जे से 54 पव्वे, राधेश्याम पुत्र दुर्गा पाल निवासी इक्कड़ कला थाना पथरी के कब्जे से 52 पव्वे व मोटरसाइकिल तथा विषेक पुत्र धर्मपाल निवासी शिवलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर के कब्जे से देशी शराब के 39, अंग्रेजी शराब के 30 एवं स्कूटी बरामद हुई है।


