तनवीर
हरिद्वार, 9 सितम्बर। रतनपुर के ग्राम प्रधान मीर आजम ने अपनी सैकड़ों एकड़ भूमि रूड़की में स्थापित होने वाले बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क के लिए देने का ऐलान किया है। ग्राम प्रधान मीर आजम ने इस आशय का सहमति पत्र बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य को सौंपा।
पंकज शांडिल्य ने बताया कि रतनपुर के ग्राम प्रधान मीर आजम ने ग्राम प्रधान विकास सैनी चेयरमैन समेत दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष अपनी सैकड़ों बीघा भूमि देने हेतु सहमति पत्र उनके माध्यम से महानिदेशक उद्योग, उत्तराखंड सरकार तक पहुंचाने के लिए सौपा है। निश्चित तौर पर प्रधान मीर आजम की पहल इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले पीढ़ीयों के लिए प्रेरणा बनेगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड औद्योगिक विकास नीति 2023 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार के रूड़की तहसील में सिडकुल, हरिद्वार के तरह स्थापित होने जा रही बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में 1731 एकड़ भू अर्जन की कवायद जारी है। इस कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्राम प्रधान मीर आजम ने सैकड़ों बीघा भूमि का सहमति पत्र बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं फूड पार्क के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य के माध्यम से उद्योग महानिदेशक उत्तराखंड को सौंप दिया।
बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य के साथ मिर्जापुर मुस्तफाबाद में ग्राम प्रधान मीर आजम के नेतृत्व में विशेष मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में 1831 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के प्रथम चरण के 100 एकड़ भूमि खरीदने के बाद दूसरी चरण के 1731 एकड़ भूमि अर्जित को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान ग्राम प्रधान खासा उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में औद्योगिक पार्क स्थापित करने में पुरजोर समर्थन देने का एलान किया। ग्राम प्रधान मीर आजम स्वयं की सैकड़ों बीघा भूमि का सहमति पत्र परियोजना महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य को सौंपते हुए कहा कि वे आश्वस्त करते है कि उनकी पंचायत के लोग भी विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा सिडकुल हरिद्वार से सटे क्षेत्र के विकास को हम भलीभांति देख रहे है। ऐसे में यह परियोजना उनके गांव में आ रही है, तो निश्चित ही इस क्षेत्र का विकास तेज गति से होगी। औद्योगिक पार्क की स्थापना से रावली महदूद, सलेमपुर, रोशनाबाद की तरह किरायेदार, रोजगार एवं नौकरी ग्रामीणों के घर के दरवाजे तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आधुनिक स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मनोरंजन का साधन मिलेगा।