हरिद्वार, 10 सितम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। मंगलवार को शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों बुद्धि सिंह पुत्र राजा निवासी सुभाष नगर के कब्जे से देशी शराब माल्टा के 61 पव्वे, सागर उर्फ खोपड़ी पुत्र स्वर्गीय प्रदीप निवासी डोंगरीला बस्ती मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 56 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
