तनवीर
हरिद्वार, : शिवालिक पर्वत पर लगातार हो रहे भूस्खलन ने रेलवे के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। मंगलवार शाम को डेढ़ महीने में तीसरी बार हुए भूस्खलन से हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन बाधित हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक रेलगाड़ियां प्रभावित रहीं।
भूस्खलन से रेलवे ट्रैक पर मलबा:
लगातार हो रही बारिश के चलते शिवालिक पर्वत दरक रहा है। मंगलवार को पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिससे रेल यातायात ठप हो गया। रेलवे और जीआरपी अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आकर ट्रैक से मलबा हटाया और यातायात सुचारु किया।
बारिश होने पर खतरा बढ़ सकता है
भूस्खलन के कारण न केवल रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ है, बल्कि भीड़भाड़ वाले इलाके में भी खतरा बढ़ गया है। यदि बारिश जारी रही तो यह क्षेत्र और अधिक जोखिम में आ सकता है।
रेलवे और प्रशासन की तत्परता:
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और प्रशासन ने गैस कटर और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने कहा कि “रेलवे और जीआरपी टीम ने तेजी से काम करते हुए ट्रैक को सुचारु किया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”
बार-बार बाधित हो रही रेलवे लाइन:
शिवालिक पर्वत पर हो रहे लगातार भूस्खलन के कारण हरिद्वार-देहरादून रेलवे रूट बार-बार बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग ने पहाड़ी दरकने की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाने की योजना बनाई है।
ट्रेनें करीब 60 मिनट की देरी से चलीं:
- योगनगरी ऋषिकेश उदयपुर सीटी एक्सप्रेस: मोतीचूर में रोकी गई
- जनता एक्सप्रेस: रायवाला में रोकी गई
- ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर: वीरभद्र में रोकी गई
- जनशताब्दी एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस: हरिद्वार में रोकी गईं
युद्ध स्तर पर कार्य के बाद बाधित रेलवे ट्रैक को सुचारू कर दिया गया है।