तनवीर
सेम चौधरी ने बढ़ाया हरिद्वार का गौरव-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 19 सितम्बर। हरिद्वार जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का मान बढ़ाने वाली सेम चौधरी को शॉल ओढ़ाकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बॉक्सिंग संघ कार्यालय पर स्वागत के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सेम चौधरी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 11 से 14 सितम्बर तक आयोजित की गयी सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 आयु वर्ग में 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सेम चौधरी की यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि सेम चौधरी ने रोशनाबाद स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा संचालित मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
मुक्केबाजी संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने बताया कि सेम चौधरी को बॉक्सिंग कोच नवीन चौहान ने प्रशिक्षित किया है। नवीन चौहान पिछले 10 वर्षों से हरिद्वार में मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का संचालन कर रहे हैं। मुक्केबाजी को लोकप्रिय बनाने के लिए मुक्केबाजी संघ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहा है। संघ के सचिव व कोच नवीन चौहान ने कहा कि हरिद्वार के बालक और बालिकाओं में मुक्केबाजी के लिए असीमित प्रतिभा छुपी हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में हरिद्वार की प्रिया जोशी ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाना है। स्वागत करने वालों वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गौतम, सुधीर जोशी, राकेश चौधरी, नवीन चौहान सहित मुक्केबाजी संघ के कई पदाधिकारी शामिल रहे।