तनवीर
हरिद्वार, 19 सितम्बर। दुकान में घुसकर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपी नशे का आदी है और पूर्व में भी चोरी के मामले में थाना पथरी थाना व कोतवाली ज्वालापुर से जेल जा चुका है। ज्वालापुर निवासी सिद्धार्थ ने पुलिस को तहरीर देकर उनकी मौहल्ला दलालान पुरानी सब्जी मंडी स्थित फर्म से 2 टिन फॉर्च्यून तेल व 1 कनस्तर देशी घी चोरी कर लिए जाने के सबंध में मुक्दमा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास से रईस उर्फ शोएब पुत्र उमरदराज निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई मनीष भण्डारी, कांस्टेबल अनिल चौहान व खजान सिंह शामिल रहे।