दक्षिण काली मंदिर में किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


ईश्वर पूजा के समान है गरीब असहायों की सेवा-स्वामी कैलाशानद गिरी
हरिद्वार, 20 सितम्बर। मैक्स हेल्थ केयर के सहयोग से श्री दक्षिण काली मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, सीएमओ डा.आरके सिंह, डा.वैभव चाहर व महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डा.वैभव चाहर, डा.हर्षित वर्मा, डा.शुभम भट्ट ने सैकड़ों मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, कॉडिंयक, नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और खानपान में अनियमिताओं की वजह से लोग लगातार बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर जांच कराना जरूरी है। समय पर जांच व उपचार होने से रोगों को बढ़ने से रोका जा सकता है। चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मठ मंदिरों से धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय लोगों की सेवा ईश्वर पूजा के समान है। मैक्स केयर के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्तरीय चिकित्सा का लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में बीमारियों से बचने के लिए खानपान पर ध्यान दें और नियमित रूप से व्यायाम करें। सीएमओ डा.आरके सिंह ने स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत समाज के सहयोग से आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा। शिविर का संचालन पंडित पवनदत्त मिश्र ने किया। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी सहित कई संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *