तनवीर
निर्धन परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए काम करेंगे-मौलाना आरिफ
हरिद्वार, 21 सितम्बर। ईदगाह रोड़ ज्वालापुर स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में संपन्न हुए जमीयत उलेमा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में मौलाना मोहम्मद आरिफ अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जमीयत के दिल्ली कार्यालय से आए पदाधिकारियों की देखरेख और मास्टर साजिद हसन के संचालन में निर्विरोध और सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में मौलाना मोहम्मद आरिफ लगातार तीसरी बार जमीयत उलेमा उत्तराखड के अध्यक्ष चुने गए हैं। अध्यक्ष चुने जाने पर सभी ने फूलमाला पहनाकर मौलाना मौहम्मद आरिफ का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
मौलाना मोहम्मद आरिफ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब और निर्धन परिवारों के बालक-बालिकाओं की शिक्षा के लिए विशेष काम किया जाएगा। हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि देश के प्रति समर्पित भावना से काम करें, नशे से दूर रहें और समाज में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें।
मौलाना मुफ्ती रजी कासमी, मौलाना अब्दुल रईस और कारी मोहम्मद खालिद ने मौलाना मोहम्मद आरिफ को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मौलाना आरिफ ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। मास्टर साजिद हसन ने कहा कि मौलाना मोहम्मद आरिफ सर्वसम्मति से तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए है। उन्होंने कहा कि मौलाना आरिफ लगातार समाज में भाईचारे और समझदारी का संदेश फैला रहे हैं। उन्होंने सभी से समाज की तरक्की और एकता में योगदान देने की अपील की। मौलाना रज्जाक अब्दुल कादिर, मौलाना अरशद, मुफ्ती हसीन, मौलाना अली हसन, कारी शमीम सहित अन्य मौलानाओं ने भी मौलाना मौहम्मद आरिफ को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मौलाना मुफ्ती रजी कासमी, मौलाना अब्दुल मुईद, कारी मोहम्मद खालिद, उत्तराखंड राज्य से मौलाना मासूम प्रधान, रज्जाक अब्दुल कादिर, मौलाना हारून, मौलाना अरशद, कारी शमीम, मौलाना अली हसन, मुफ्ती हसीन, दारूल उलूम देवबंद के मौलाना सलमान बिजनौरी सहित सैकड़ों मौलाना उपस्थित रहे।