तनवीर
हरिद्वार, 21 सितम्बर। गुरुकुल कांगड़ी विवि के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.हरीशचंद्र ने लगातार तीसरे वर्ष स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका और एल्सेवियर द्वारा जारी की गई विश्व के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में स्थान प्राप्त किया है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की यह सूची वैज्ञानिकों के शोध कार्यों और उनके वैश्विक प्रभाव का आकलन करने वाली सबसे प्रतिष्ठित सूचियों में से एक है। इसमें वैज्ञानिकों को उनके उद्धरण, एच-इंडेक्स, एचएम-इंडेक्स और रिसर्च इम्पैक्ट स्कोर जैसे विभिन्न मानदंडों के आधार पर शामिल किया जाता है। इस सूची में स्थान पाना किसी भी वैज्ञानिक के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता का प्रमाण होता है।
डा.हरीशचंद्र का चयन बायोमेडिकल रिसर्च क्षेत्र में हुआ है। विशेष रूप से उन्हें औषधीय एवं जैव आण्विक रसायन विज्ञान उपक्षेत्र में स्थान प्राप्त हुआ है। उनका विश्व रैंक 233393 तथा उपक्षेत्र में 1003वां स्थान दर्ज किया गया है।