असम के मुख्यमंत्री डा.हिमंत बिस्वा सरमा ने नारायणी शिला में किया श्राद्ध
हरिद्वार, 21 सितम्बर। श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन पितृ विसर्जनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण किया। पितरों के निमित्त कर्मकांड संपन्न कराने के लिए नारायणी शिला, कुशा घाट, सतीघाट, गणेश घाट, बिरला घाट, हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। असम के मुख्यमंत्री डा.हिमंत बिस्वा सरमा भी श्राद्ध कर्म करने के लिए नारायणी शिला पहुंचे। नारायणी शिला में उन्होंने अपने पुरोहित के माध्यम से पूर्ण विधि विधान से श्राद्ध कर्म संपन्न किया। पितृ विसजर्नी अमावस्या पर सभी ज्ञात अज्ञात पितरों, प्रेत योनि, पितृ दोष व अन्य विकारों से मुक्त होने के लिए नारायणी शिला पर पूजा अर्चना किए जाने का विधान है।
इसी मान्यता के चलते सवेरे ब्रह्म मुहूर्त से ही नारायणी शिला पर हजारों की भारी भीड़ रही। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। बीती रात से ही मंदिर क्षेत्र को जीरो जोन कर पुलिस बल तैनात किया गया था।